MS Dhoni and Yuvraj Singh are the Two best gifts that india have ever produce. Ms dhoni won two world Cup for India and Without Yuvraj singh it couldn't be Possible. Yuvraj singh Slammed Six sixes in a over of stuart Broad in T-20 World cup 2007. There are also many records of Yuvraj singh which MS dhoni cannot break.
एमएस धोनी और युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के दो ऐसे हीरो हैं, जिनकी चमक कभी खत्म नहीं हो सकती. धोनी और युवराज ने भारतीय क्रिकेट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत कुछ दिया है. और इस बात को कभी झुठलाया नहीं जा सकता. भले ही धोनी की कप्तानी में भारत ने दो विश्वकप जीते हों. लेकिन, अगर युवराज सिंह टीम में न होते, तो टीम इंडिया कभी विश्वकप नहीं जीत पाती. इन दोनों महान खिलाड़ियों के बीच दुश्मनी की खबरें मीडिया में भी खूब चली है. इस बात में सच्चाई ये भी है कि धोनी और युवी एक दूसरे के पुराने प्रतिद्वंदी तब से हैं. जब दोनों को भारत की नीली जर्सी पहनना का मौका भी नहीं मिला था. आज युवराज सिंह टीम से बाहर हैं, जबकि धोनी की टीम में जगह अब भी पक्की है. युवराज सिंह जहां संन्यास लेने की दहलीज पर खड़े हैं. वहीं, धोनी 2020 टी-20 विश्वकप खेलने का प्लान बना रहे हैं. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स और मुकाम हासिल किये हैं. लेकिन, युवराज सिंह के इन पांच रिकॉर्ड्स को धोनी सपने में भी नहीं तोड़ सकते.